नयी दिल्ली, 26 सितम्बर (लाइव 7) हिमाचल प्रदेश में रेहड़ी पटरी वालों को नाम तथा फोटो के साथ पहचान पत्र देने को लेकर मची खलबली के बीच कांग्रेस ने कहा है कि राज्य सरकार रेहड़ी पटरी वालों को पहचान पत्र देने के बारे में पहले से ही विचार कर रही है ताकि उन्हें उनका अधिकार ज्यादा बेहतर तरीके से मिल सके।
कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी महासचिव राजीव शुक्ला ने कहा है कि राज्य के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जो कुछ कहा है उसको लेकिर कोई विवाद की बात ही नहीं है क्योंकि उसमें कुछ भी गलत नहीं है। इससे रेहड़ी पटरी वालों को वैध दुकानें मिलेंगी और वैध तरीके से रेहड़ी-पटरी पर बैठकर अपना काम कर सकेंगे। यह मामला पहले से ही राज्य सरकार के पास है और इसको लेकर वहां मंत्रियों और विधायकों की कमेटी भी बनाई गई है। इस समिति में सभी दलों के विधायक शामिल हैं।
हिमाचल में रेहड़ी-पटरी वालों के हित में है पहचान पत्र : शुक्ला
Leave a Comment
Leave a Comment