पवन सिंह का भोजपुरी गाना कजरा मोहब्बत वाला रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 06 सितंबर (लाइव 7) भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना कजरा मोहब्बत वाला रिलीज हो गया है।

कजरा मोहब्बत वाला गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया, और लाखों व्यूज हासिल किए हैं। पवन सिंह की दमदार आवाज और म्यूजिक वीडियो में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है। पवन सिंह ने कहा, कजरा मोहब्बत वाला मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने में मैंने और पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, और फैंस से मिल रहा प्यार हमें और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है। शिल्पी राज के साथ गाने का अनुभव शानदार रहा, और मुझे खुशी है कि यह गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है।

कजरा मोहब्बत वाला पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। गीतकर आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। गाने में पवन सिंह के साथ सुभाश्री रही हैं। निर्देशक और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं।डीओपी योगेश सिंह हैं। संपादक आनंद कुमार (संटू) हैं। डीआई रोहित सिंह है और प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का हैं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment