तमिलनाडु,पंजाब, मणिपुर और अरुणाचल ने अपने मुकाबले जीते

Live 7 Desk

चंडीगढ़, 23 सितंबर (लाइव 7)14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, तमिलनाडु, पंजाब, मणिपुर और अरुणाचल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
आज यहां सेक्टर 42 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गये प्रतियोगिता का पहला मैच ‘पूल जी’ में दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव हॉकी ने गोवा हॉकी को 9-0 से हराया। मिथलेश सिंह ने (छठें, 25वें, 27वें मिनट) में गोल किए, जबकि जितिन ने (14वें, 53वें मिनट) में और सागर ने (36वें, 49वें मिनट) में दो-दो गोल किए। पवन यादव ने (29 वें) मिनट और कप्तान रवींद्र प्रताप यादव ने 56वें मिनट में गोल दागा।

Share This Article
Leave a Comment