घपलेबाज 19 अगस्त को मास्क टीवी ओटीटी पर होगी रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 17 अगस्त (लाइव 7 )हास्य एवं मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म घपलेबाज 19 अगस्त को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी।

घपलेबाज़ को टैग प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता अंजु भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने प्रोड्यूस किया है।टी वी , फ़िल्म्स और स्टेज के उम्दा अदाकार पेंटल,विजय पाटकर,सदा यादव ,सरोज शर्मा ,सूर्यांश त्रिपाठी, माधव लॉरे,एलीना,कर्मवीर,किरण सिंह ,नंदिनी नरेश चांडक,शीतल,अनन्याश्रीवास्तव,अमित,अमन शर्मा और संदीप वर्मा,मिया नुरु खाना, यशराज चौरसिया ,समीर कुमार शर्मा,संध्या श्रीवास्तव,जैकी भाई ,सौर्य रायपुर के अभिनय से सजी घपलेबाज़ इस रक्षाबंधन के पवित्र मौक़े पर स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने कहा, आजकल ज़्यादातर मानसिक अवसाद , विवाद, आर्थिक दबाव से जूझ रहे लोगों को ख़ुद को ख़ुश रखने की जरूरत है, आज सभी को ठहाके लगाकर हँसने की जरूरत है । आज जरूरत है कि फिर से अपने जीवन की दौड़ को अनवरत जारी रखा जाए । इस सीरिज़ के निर्देशक तारिक़ इम्तियाज़ और को प्रोड्यूसर अमित मिश्रा और न्यूमन्ता आर्ट्स, एसोसिएट प्रोड्यूसर नवीन गुप्ता,डी ओ पी लीलामोहन शेट्टी हैं ।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment