ओम झा और गुल सक्सेना का बारिश स्पेशल रोमांटिक गाना भीगी बरसात में 2 रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 24 जुलाई (लाइव 7) गायक ओम झा और गायिका गुल सक्सेना का बारिश स्पेशल रोमांटिक गाना भीगी बरसात में 2 आज रिलीज हो गया है।

भीगी बरसात में 2 गाने के म्यूजिक वीडियो में साहिल झा और आरोही रावत की क्यूट केमेस्ट्री देखने को मिली है। यह गाना वेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

ओम झा और गुल सक्सेना ने कहा कि गाना भीगी बरसात में 2 शानदार गाना है। दर्शकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया हमें अपने गाने के लिए उत्साहित करती है। उम्मीद है कि यह गाना अन्य बरसात के गानों की तरह चार्ट बस्टर बने।

गाना भीगी बरसात में 2 के गीतकार और संगीतकार ओम झा हैं। डायरेक्टर – कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment