इजरायली हवाई हमले में पांच फिलिस्तीनियों की मौत

Live 7 Desk

 ल्लाह, 11 सितम्बर (लाइव 7) वेस्ट बैंक के शहर टुबास में इजरायली हवाई हमले में पांच फिलिस्तीनी मारे गये।
फिलिस्तीनी चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इजरायली सैन्य बलों ने वांछित लोगों को गिरफ्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर छापे मारे , जिन पर सशस्त्र फिलिस्तीनी गुटों के सदस्य होने का आरोप है। हमले में पांच फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी।
टुबास के गवर्नर अहमद अल-असद ने कहा कि इजरायली सेना ने टुबास और पड़ोसी शहर तमून में बड़ी संख्या में सैनिकों को भेजकर फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहने की चेतावनी दी है।
इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने एक बयान में कहा कि इजरायली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक के टुबास और तमून में रात भर सैन्य अभियान जारी रखा और फिलिस्तीनी सशस्त्र गुटों के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।
इससे पहले 28 अगस्त को इजरायल ने उत्तरी वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर हमला किया था। इस हमले में 40 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गये और 140 से अधिक घायल हुए हैं।
  अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment