अमिताभ बच्चन और प्रतियोगी रक़शिंदा अल्वी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर लिया ‘चाय डेट’ का आनंद

Live 7 Desk

मुंबई, 18 सितंबर (लाइव 7) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) सीजन 16 में अमिताभ बच्चन ने नई दिल्ली की प्रतियोगी रक़शिंदा अल्वी के साथ चाय डेट का आनंद लिया।

रक़शिंदा अल्वी ,14 वर्षों से केबीसी के हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थीं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने अनोखे शायराना अंदाज़ में उनका स्वागत किया और कहा, “रक़शिंदा जी, शेर और शायरी है आपकी पहचान, आप खिलाड़ी नहीं हमारे दिल की हैं मेहमान, खैर छोड़िए इन सब बातों को ये बताइए आज शाम का क्या है प्लान? इस पर खुश रक़शिंदा ने जवाब दिया, आपके साथ चाय पीने का। अमिताभ बच्चन ने फिल्म कभी कभी की सुप्रसिद्ध शायरी, कभी-कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है के साथ प्रतिक्रिया दी और आगे कहा, चाय का वक्त हो गया है। इसके बाद उन्होंने चाय मंगवाई और रक़शिंदा जी और अपने लिए चाय डाली, जिससे एक ‘तस्वीर जैसी खूबसूरत’ पल बन गया, जिसे रक़शिंदा जीवनभर संजोए रखेंगी।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 16, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment