पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के चंपाहाटी इलाके में शनिवार को एक पटाखा निर्माण स्थल पर हुए जोरदार विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर उपचार के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना बरुईपुर थाना क्षेत्र के हरल गांव की है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के समय एक मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे, जहां कई मजदूर काम कर रहे थे। अचानक हुए धमाके से मकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पास में खड़ा एक बड़ा पेड़ भी आग की चपेट में आ गया।
विस्फोट की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। पुलिस और राहत दल ने घायलों को तत्काल बारुईपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विस्फोट पटाखा कारोबारी पिंटू मंडल के घर में हुआ। हादसे में पिंटू मंडल, शुभांकरी सरदार और भक्ति सरदार झुलस गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। आग की वजह से मकान को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष काली पूजा के बाद बचे हुए कुछ पटाखे घर में रखे गए थे, जिससे हादसे की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, विस्फोट के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
बरुईपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपांतर सेनगुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विस्फोट के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि करीब एक साल पहले भी इसी इलाके के सरदार पारा में पटाखों के कारण विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग झुलस गए थे। ताजा घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

