लातेहार में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण, जरूरतमंदों की मदद को आगे आया प्रशासन
LIVE 7 TV/ LATEHAR
लातेहार में मंगलवार को उपायुक्त–सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिले का साप्ताहिक जन शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएँ सीधे उपायुक्त के सामने रखीं।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी आवेदकों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और निर्देश दिया कि हर शिकायत की जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
दिव्यांग आवेदक ने मांगी उपचार सहायता
जालिमखुर्द पंचायत निवासी शिवशंकर कुमार सिंह ने बताया कि वे दिव्यांग हैं और आर्थिक रूप से कमजोर। उनकी पत्नी सदर अस्पताल में भर्ती हैं तथा रक्त की कमी के कारण प्रसव ऑपरेशन की जरूरत बताई गई है। आर्थिक तंगी के कारण वे इलाज का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं। उपायुक्त ने मामला को गंभीर मानते हुए सिविल सर्जन को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को प्राथमिकता से दिया जाएगा, ताकि किसी का भी इलाज आर्थिक अभाव में न रुके।
कई मुद्दों पर आए आवेदन
कार्यक्रम में अवैध निकासी, भूमि विवाद और जमीन अधिग्रहण से संबंधित कई शिकायतें भी सामने आईं। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे भौतिक सत्यापन कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
जिला प्रशासन ने दोहराया कि जन समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा।
Report- Roshan Gupta

