HAZARIBAGH
हजारीबाग में नए साल का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब एक जनवरी की देर रात इंद्रपुरी चौक के पास दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते गंभीर मारपीट और तलवारबाजी में तब्दील हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान मंडई इलाके के रहने वाले सूरज राणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना में घायल हुए दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग से रांची रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नववर्ष के जश्न के दौरान मंडई और नूरा क्षेत्र से जुड़े युवकों के दो समूहों के बीच पहले आपसी विवाद हुआ। कथित तौर पर शराब के नशे और पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुआ यह विवाद पहले स्थानीय स्तर पर रहा, लेकिन देर रात इंद्रपुरी चौक तक पहुंचते-पहुंचते हिंसक रूप ले बैठा।
इंद्रपुरी चौक पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। इसी दौरान सूरज राणा को निशाना बनाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिससे उनकी जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दोषियों की पहचान शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

