PALAMU
पलामू जिले में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पाटन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सहदेवा जंगल के पास चल रहे एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रौशन कुमार और आदेश कुमार के रूप में हुई है, जो लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहदेवा से लेस्लीगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर सहदेवा जंगल के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पल्सर बाइक (JH03AF0924) पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान रौशन कुमार के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया, जबकि आदेश कुमार के पास से 8 एमएम का एक कारतूस मिला। इसके अलावा दोनों के पास से दो मोबाइल फोन और बाइक को भी जब्त किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक के आवेदन पर पाटन थाना में कांड संख्या 16/2026 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इलाके में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

