RANCHI
कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में दोनों दलों के बीच “मैच फिक्सिंग” चल रही है।
समाचार एजेंसी से बातचीत में राकेश सिन्हा ने कहा कि जहां-जहां चुनाव आते हैं, वहीं ईडी की सक्रियता बढ़ जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस कंपनी पर कार्रवाई हुई, वह बीते 10 वर्षों से काम कर रही थी, तो अब तक ईडी कहां थी। उनका कहना है कि चुनावी माहौल में की गई यह कार्रवाई राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मौके पर पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अब इस राजनीतिक खेल को समझ चुकी है और इस बार वह किसी तीसरे विकल्प की ओर रुख करेगी।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को धमकी मिलना बेहद गंभीर विषय है और ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं।
वहीं, दिल्ली की फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध ढांचे को गिराने के फैसले पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन इसकी आड़ में किसी निर्दोष का घर गिराया जाना गलत है। यदि कार्रवाई अवैध कब्जे के खिलाफ होती है, तो यह उचित कदम है।
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाए जाने को लेकर भी राकेश सिन्हा ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने मांग की कि जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, उनकी सूची सार्वजनिक की जाए। उनका आरोप है कि सूची जारी न करना ही सबसे बड़ी खामी है।

