LIVE 7 TV / CHATRA
टंडवा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट एरिया और अन्य स्थानों से हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टंडवा के नेतृत्व में गठित एक विशेष छापामारी दल ने इस चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापामारी दल ने सबसे पहले एनटीपीसी प्लांट एरिया पार्किंग स्थल से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान इन्होंने अपनी पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोल्हा बिगहा निवासी एहसान आलम (28 वर्ष) और अखलेश चौधरी (25 वर्ष) के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर, दोनों आरोपियों ने एनटीपीसी प्लांट एरिया पार्किंग स्थल और अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने की संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पता लगाया कि चोरी की गई मोटरसाइकिलों को प्रतापपुर थाना अंतर्गत घोरीघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। साथ ही, इन चोरी की मोटरसाइकिलों को खरीदने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति जितेन्द्र कुमार यादव (25 वर्ष) को भी प्रतापपुर से गिरफ्तार किया गया। चोरी के इस मामले (टंडवा थाना कांड सं0–168/25) में गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों—एहसान आलम, अखलेश चौधरी, और जितेन्द्र कुमार यादव—को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बरामद की गई बाइकों में अपाचे और तीन स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें शामिल हैं।

