केरसई करमटोली में लगा नया 63 केवीए ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार

Ravikant Mishra

केरसई/सिमडेगा: सिमडेगा विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा के त्वरित हस्तक्षेप से करमटोली में शुक्रवार को 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। पहले लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अत्यधिक लोड के कारण बार-बार खराब हो रहा था, जिससे ग्रामीणों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने विधायक को आवेदन दिया, जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग से समन्वय कर मात्र 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।

नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। ग्रामीणों ने विधायक की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के सभी खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य तेज गति से जारी है। साथ ही राज्य सरकार की योजना के तहत ग्रामीणों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है, जिससे कई परिवार पहली बार निःशुल्क बिजली जलाने का अनुभव कर रहे हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जेफ्रेंन केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment