चतरा: सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू भानू ज्योति को निलंबित कर दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है. निलंबन की यह कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद के द्वारा की गई है और बताया जाता है कि भानू ज्योति लंबे समय से सिविल सर्जन कार्यालय में मुख्य सहायक के पद पर कार्यरत थे. मुख्यमंत्री बीमारी सहायता निधि, पीएसपीएनडीटी सहित सभी तरह के फायल इनके जिम्मे था. मुख्यमंत्री बीमारी सहायता निधि के तहत गंभीर मरीजों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए तक का सहायता राशि मरीजों को दिया जाता है, इसमें मरीज जिस अस्पताल में इलाज या फिर ऑपरेशन कराते हैं , सहायता निधि सीधे उस अस्पताल के खाते में भेजा जाता है. एक दर्जन से अधिक मरीजों का फायल इनके पास पड़ा हुआ था. सिविल सर्जन के बार बार निर्देश के बाद भी इनके द्वारा कार्यों का निष्पादन नहीं किया जा रहा था. इस मामले में सिविल सर्जन ने बीते चार दिसबंर को मुख्य सहायक भानू ज्योति से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, उन्होंने स्पष्टीकरण का जबाब संतोषजनक नहीं दिया, इसके बाद सिविल सर्जन ने उन्हें निलंबित कर दिया. निलंबन के दौरान उनकी पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में कर दिया गया है,उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. वैसे निलंबन अवधी के दौरान सरकार के नियम के अनुसार उन्हें भरण पोषण की राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
लापरवाही बरतने के आरोप में सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू को किया गया निलंबित
Digital Head,Live-7,
Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment
Leave a Comment

