RANCHI
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने हाल ही में हजारीबाग जिले के बड़कागांव में रैयतों के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच के लिए नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
गठित समिति में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं आरती कुजूर, सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रौशनलाल चौधरी, भाजपा प्रवक्ता रमाकांत महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टुन्नु गोप, रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू तथा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह को शामिल किया गया है।
यह समिति आगामी 25 जनवरी को घटनास्थल का दौरा कर मामले की विस्तृत जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी।
भाजपा नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पूरी गंभीरता से मामले की समीक्षा कर रही है।

