कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके भाई को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े एक मामले में चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। दोनों को असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यह प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, साउथ कोलकाता के जादवपुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल पते से नोटिस जारी किए गए हैं। मोहम्मद शमी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में पश्चिम बंगाल की ओर से खेल रहे हैं और इसी कारण वे तय तिथि पर सुनवाई में शामिल नहीं हो सके। इस समय वे राजकोट में हैं।
शमी ने इस संबंध में चुनाव आयोग को लिखित रूप से अवगत कराया है कि घरेलू क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के चलते उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति संभव नहीं हो पाई। उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया कि वे बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण सुनवाई में शामिल नहीं हो सके।
मोहम्मद शमी कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र में आता है। हालांकि उनका मूल निवास उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में है, लेकिन वे लंबे समय से कोलकाता में रह रहे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, शमी और उनके भाई का नाम सुनवाई सूची में एन्यूमरेशन फॉर्म से जुड़ी तकनीकी खामियों के कारण शामिल किया गया है। ये खामियां प्रोजेनी मैपिंग और सेल्फ-मैपिंग से संबंधित बताई जा रही हैं। मामले की सुनवाई 9 से 11 जनवरी के बीच प्रस्तावित है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी को किया जाना है। इससे पहले दिसंबर में जारी एसआईआर ड्राफ्ट सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाए गए थे, जिसके बाद यह प्रक्रिया चर्चा में है।

