जिला प्रशासन ने सहरसावासियों के प्रति जताया आभार

Shashi Bhushan Kumar
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक साथ में

जिला अन्तर्गत चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बिना किसी पुर्नमतदान एंव बिना पुर्नमतगणना के शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न हुआ है। सहरसा जिला अंतर्गत मतदान प्रथम चरण में 06 नवम्बर को सम्पन्न हुआ।इस आम निर्वाचन में जिले में 22 कोषांगों का गठन, 198 सेक्टर पदाधिकारी, 36 जोनल दंडाधिकारी एवं 12 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया है।सहरसा जिला अंतर्गत कुल चार विधानसभा क्षेत्रों यथा 74- सोनवर्षा (अ.जा.)75- सहरसा, 76- सिमरी बख्तियारपुर एवं 77- महिषी में निर्वाचन सम्पन्न हुआ।इस बार कुल पुजीकृत मतदाता- 12 लाख 96 हजार 74, जिसमें कुल पुरूष मतदाता – 6 लाख 79 हजार 177, महिला मतदाता – 6 लाख 16 हजार 875 तथा ट्रांसजेन्डर मतदाता – 22 थे।जिले के मतदान प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में जिले का मतदान प्रतिशत 58.09 था जबकि 2025 के आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत 69.38 रहा है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने सभी प्रिंट मीडिया, ईलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया का आभार व्यक्त किया है। जिनके सहयोग से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से जिला प्रशासन निर्वाचन सम्पन्न कराने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि मतगणना के साथ ही मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुए लेकिन अभी भी आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे पालन करने को लेकर आम जनता से सहयोग की अपील की।उन्होंने कहा कि सहरसा की आम जनता बधाई के पात्र हैं।

संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग करते पदाधिकारीगण

वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन पूरी टीम तन्मयता के साथ लगकर इसे सफल बनाया है।सभी का सहयोग प्रशंसनीय रहा। सहरसा के लोग काफी धैर्यवान है। उन्होंने प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment