रांची: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात रांची लाए गए। जैसे ही वीर सपूतों के पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे, वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।
एयरपोर्ट परिसर में सेना, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को अंतिम सलामी दी। राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पुष्प अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा में शहीद जवानों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा था। इस भीषण हादसे में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। सभी जवान ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनाती स्थल की ओर जा रहे थे।
शहीद जवानों में रांची के तिरिल निवासी अजय लकड़ा और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुंडा गांव निवासी 24 वर्षीय प्रद्युम्न लोहारा भी शामिल हैं। खराब मौसम के कारण विमान सेवा में देरी होने से पार्थिव शरीर देर रात रांची पहुंचे।
प्रशासन के अनुसार, शनिवार सुबह शहीद प्रद्युम्न लोहारा के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव झालदा, पुरुलिया ले जाया जाएगा, जबकि शहीद अजय लकड़ा का अंतिम संस्कार रांची में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
इस दौरान एयरपोर्ट परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा। पूरे राज्य में वीर सपूतों के बलिदान पर गर्व और गहरे शोक का माहौल देखने को मिला।

