RANCHI
आदित्य साहू बोले: ईवीएम के माध्यम से दलीय चुनाव ही लोकतंत्र की सुरक्षा करेगा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू की अध्यक्षता में सांगठनिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, चंपई सोरेन, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, विधायक राज सिन्हा, शशिभूषण मेहता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व विधायक अनंत ओझा, बिरंची नारायण, रणधीर सिंह, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्र, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, अभय सिंह, रणंजय कुमार कुंटु, सत्यनारायण सिंह, अशोक शर्मा, राजधानी यादव, टुन्नु गोप सहित कई नेता उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा सभी 48 नगर निकाय चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करेगी और महाराष्ट्र जैसा परिणाम झारखंड में दोहराया जाएगा।

उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की और कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए दलीय आधार पर चुनाव कराने की मांग करती है। साथ ही चुनाव को ईवीएम के माध्यम से कराना आवश्यक है ताकि किसी प्रकार की धांधली और भ्रष्टाचार से बचा जा सके।
साहू ने कहा कि अपनी पराजय के डर से हेमंत सरकार दलीय आधार पर चुनाव कराने में बाधा डाल रही है। उन्होंने कहा कि दलीय आधार पर चुनाव में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ती है और वे प्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करते हैं। बैठक में भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।

