LIVE 7 TV / सहरसा
सहरसा जिला संतमत सत्संग का 62 वां वार्षिक अधिवेशन कहरा प्रखंड के माता भगवती स्थान दिवारी मंदिर में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। जो 15 एवं 16 नवंबर 25 तक होगी। इस संतमत सत्संग को संबोधित करने बीसवीं सदी के महान संत सतगुरु महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज की हृदय स्वरुप परम पूज्य संत सतगुरु शाही स्वामी जी महराज के हृदय धाम मनियारपुर से परम पूज्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज एवं संतमत के वरिष्ठ साधु महात्मा ने पदार्पण कर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरु महाराज के अमृत वाणी के प्रसंग को पर विशेष रूप चर्चा किए। जिससे संतमत सत्संग पंडाल में उपस्थित हजारों श्रद्धालु धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत हो गये। इस संतमत सत्संग का शनिवार को संध्या कालीन संत्संग में संत सतगुरु महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण कर किया गया। वहीं इस संतमत सत्संग समारोह में परम पूज्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज बाबा ने मानव जीवन के अपार महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस इंसानी शरीर में भक्ति करने से व्यक्ति चौरासी लाख योनियों के जन्मों के आवागमन से मुक्त हो सकता है। उन्होंने समझाया कि मानव जन्म अत्यंत दुर्लभ और मूल्यवान है, जिसमें भक्ति के जरिए जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति और परमात्मा की प्राप्ति संभव है। स्वामी जी ने सभी संतमत साधकों को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन को आध्यात्मिक भक्ति में समर्पित करें ताकि वे मोक्ष प्राप्ति के मार्ग पर अग्रसर हो सकें।स्वामी हरिमोहन बाबा ने यह भी बताया कि सत्संग के द्वारा हम परमात्मा के साथ अपने संबंध को मजबूत कर सकते हैं, जो हमारे जीवन को सुखी, संतुलित और मुक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि सत्संग और सतभक्ति से ही व्यक्ति सांसारिक दुखों और पापों से मुक्त होकर परम शांति प्राप्त कर सकता है।

वहीं इस संतमत सत्संग समारोह को मंचासिन स्वामी प्रेमानंद जी महाराज, स्वामी लालानंद जी महाराज, स्वामी हरिमोहन बाबा, स्वामी कृष्णदेव बाबा, स्वामी ज्ञानानंद बाबा, स्वामी अनुभवानंद बाबा, स्वामी शाही शरण बाबा, स्वामी शैलेन्द्र बाबा सहित सभी अन्य महात्माओं ने संबोधित किया। वहीं इस मौके कई जिलों के हजारों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। यह कार्यक्रम स्वामी देवेन्द्र बाबा के सानिध्य में दो दिवसीय संतमत सत्संग हो रहे हैं । वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने इस क्षेत्र के सभी संत्संग प्रेमियों व गणमान्य नागरिक लगे हुए हैं। इस मौके हजारों श्रद्धालु मौजूद थे

