राजकोट:भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। अब बुधवार को दूसरा वनडे राजकोट में खेला जाना है, जहां जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि, राजकोट का वनडे रिकॉर्ड भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत ने अब तक चार वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम इंडिया को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है।
इस स्टेडियम में भारत ने पहला वनडे वर्ष 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 9 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भी भारतीय टीम को 18 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। वर्ष 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने यहां एकमात्र जीत दर्ज की थी, जब टीम ने 36 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। वहीं, 27 सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में भारत को 66 रन से हार मिली थी।
चार में से तीन मैचों में हार और वह भी लक्ष्य का पीछा करते हुए, टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बनता है। राजकोट में मिली एकमात्र जीत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हासिल की थी।
न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में केन विलियमसन, मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही है, इसके बावजूद पहले वनडे में उसने भारत को कड़ी चुनौती दी थी। विराट कोहली की अहम पारी और न्यूजीलैंड के कमजोर क्षेत्ररक्षण ने उस मैच में भारत की जीत में भूमिका निभाई।
ऐसे में राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे में भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत होगी, क्योंकि सीमित संसाधनों के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले में वापसी करने की पूरी क्षमता रखती है।

