बोकारो : गोमिया स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा में गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाशपर्व पर विशेष दिवान का आयोजन किया गया,यहाँ महिलाओं के द्वारा शब्द कीर्तन किया गया. प्रकाशपर्व के मौके पर गुरुद्वारा साहिब को फूल मालाओं तथा रंग बिरंगी लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वही गुरूद्वारे के ग्रंथी बाबा लाल सिंह ने गुरुग्रन्थ साहिब का पाठ किया और अरदास की. इस अवसर पर कई लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरुघर का आशीर्वाद प्राप्त किया . गोमिया गुरुद्वारा साहिब में बाबा लाल सिंह ने पाठ की समाप्ति के बाद अरदास की उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. गुरूद्वारे में रात में गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया जिसमे सैकड़ो लोगो ने लंगर प्रसाद खाया .
इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह,सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह सलूजा,कैशियर बलबीर सिंह,प्रिंस सलूजा,रोमा सलूजा,परमजीत कौर सलूजा,गोबिंद सिंह,रंजीत सिंह, दीपिका छाबड़ा,देवेंद्र सिंह पिंटा,सुरेंद्र सिंह,राजवंत कौर,ओमप्रकाश आहूजा,सत्या आहूजा,हरमीत कौर,कमलजीत कौर,पिंकी खनूजा,कृति खनूजा,सुरजीत सिंह मोंटी,रेशु खनूजा,गुंजन वधावन,हरमन खनूजा,मनदीप वधावन,अरमान खनूजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

