विराट कोहली के शतक की मदद से भारत ने बनाया 349 रन, साउथ अफ्रीका के लिए चुनौतीपूर्ण
LIVE 7 TV/ RANCHI
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 350 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
भारतीय पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 102 गेंदों पर 103 रन बनाकर अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 83वां शतक है। कोहली की इस पारी ने घरेलू वनडे में 50+ स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 58 बार घरेलू वनडे में 50+ स्कोर बनाए थे, जबकि कोहली ने यह उपलब्धि 59वीं बार हासिल की।
कोहली ने इसके अलावा क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे।
इस पारी में रोहित शर्मा (57) और केएल राहुल (56) ने भी शानदार फिफ्टी लगाई, जबकि जडेजा ने 32 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति दिलाई। रोहित और कोहली की 136 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को ऊँचे स्कोर तक पहुँचाया।
टीम इंडिया की यह मजबूत पारी अब साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं रहने वाली, और मुकाबले का रोमांच अगले ओवरों में बढ़ता रहेगा।

