“सेवा का अधिकार सप्ताह” शिविर का हुआ शुभारंभ

Shashi Bhushan Kumar

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत चंदवा प्रखंड के बरवाटोली पंचायत में आयोजित विशेष शिविर का शुभारंभ राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चन्द्रशेखर द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा सचिव को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आयोजित विशेष शिविर में सचिव , उपायुक्त , जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर में धोती-साड़ी, कंबल, भू लगान रशीद वितरण, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, जेएसएलपीएस आईडी कार्ड, हरा राशन कार्ड, स्कूल यूनिफॉर्म, साईकिल वितरण, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच किया गया, साथ ही जेएसएलपीएस से जुड़ी दीदियों को ऋण से लिंकेज प्रदान किया गया एवं पीएम विश्वकर्मा लोन, सर्वजन पेंशन योजना सहित विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया।

इस अवसर पर अन्नप्राशन एवं गोदभराई किया गया, उन्होंने लाभुक माताओं एवं बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है।मौके पर सचिव के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया, साथ ही निरीक्षण के दौरान सीधे ग्रामीणों से संवाद भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी पात्र लाभुक को योजनाओं से वंचित न रहने दिया जाए I उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर कई सेवाएं सुलभ हो रही हैं, जिससे प्रशासन और आमजन के बीच दूरी कम हो रही है, यह शिविर आमजन को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया I मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा, मुखिया , संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट- रोशन गुप्ता

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment