राँची: छोटी और बड़ी मालवाहक गाड़ियां 15 और 16 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।
झारखंड में 15 नवंबर को लेकर राँची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है और इसी को नजर में रखते हुए 15-16 तक में यातायात में ढेर बदलाव की गई है। गुरुवार को जारी आदेश के अनुरूप कई मार्गों पर बड़े और छोटे वाहनों के प्रवेश एवं परिचालन पर पूरी तरह से ठप रहेगी, और इसलिए जनता को पहले से आगाह किया जा रहा है ताकि आम जनता को पहले से ही अपनी रूट योजना बनाकर चलें या घर से निकले ।
जानिए शहर के अंदर 15-16 नवंबर में कौन से वाहन का प्रवेश वर्जित होगा
- बड़े वाहन (नो-एंट्री): सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।
- छोटी और बड़ी मालवाहक गाड़ियां: सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।
- ई-रिक्शा – सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक शहर के अंदर पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
बड़े वाहनों के लिए बाहरी सीमा निर्धारण
- कांके की तरफ से आने वाले वाहन: बोड़ेया तक.
2.चाईबासा और खूंटी की तरफ : बिरसा चौक तक.
3. गुमला और सिमडेगा की तरफ : कटहल मोड़ तक
4. पलामू और लोहरदगा की तरफ : पंडरा और कटहल मोड़ तक
5. गुमला और सिमडेगा की तरफ : आईटीआई बस स्टैंड तक
6. जमशेदपुर की तरफ : दुर्गा सोरेन चौक तक
7. जमशेदपुर से भाया सदाबहार चौक से रांची आने वाले वाहन: डोरंडा के घाघरा तक
8. कांके और पतरातु की तरफ: कांके रिंग रोड तक.
9. बूटी मोड़ से भाया बरियातू होकर रांची आने वाले वाहन: बूटी मोड़ तक
राँची चौराहों के बीच ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश रहेगा बंद
अरगोड़ा चौक
सहजानंद चौक
न्यूमार्केट चौक
हॉटलिप्स चौक
राम मंदिर (कांके रोड)
चांदनी चौक (कांके)

