नववर्ष पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वरीय अधिकारियों की शिष्टाचार भेंट, दी शुभकामनाएं

Shashi Bhushan Kumar

नए साल के अवसर पर राज्य के कई वरीय प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीक, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, योजना एवं विकास विभाग के सचिव मुकेश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव पूजा सिंघल, श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक मनीष रंजन, परिवहन आयुक्त संजीव कुमार बेसरा, वित्त विभाग के विशेष सचिव संदीप सिंह, जल जीवन मिशन के प्रबंध निदेशक रमेश घोलप, धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन, गढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।

इसके अलावा रांची, धनबाद, हजारीबाग और पश्चिमी सिंहभूम समेत विभिन्न जिलों के नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री से मिले और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं।

नववर्ष की बधाई देने पहुंचे पुलिस अधिकारियों में एसीबी की एडीजी प्रिया दुबे, सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज, आईजी प्रोविजन मयूर पटेल, आईजी मुख्यालय सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसीबी व विशेष शाखा के डीआईजी, बोकारो, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधिकारी, रांची के सिटी, ग्रामीण और ट्रैफिक एसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

इसके साथ ही सीसीएल के सीएमडी एन.के. सिंह, रांची रेल मंडल की सीनियर डीसीएम सूची सिंह, महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर महाधिवक्ता अशोक कुमार, झारखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. जमाल अहमद, एनएचएआई और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी भी मुख्यमंत्री से मिले।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सहयोग और सामूहिक प्रयास से झारखंड को सशक्त और समृद्ध राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने कामना की कि वर्ष 2026 राज्यवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए तथा प्रदेश में शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment