सागरपुर लूटकांड का खुलासा, एंटी स्नैचिंग सेल ने दो बदमाशों को दबोचा

Shashi Bhushan Kumar

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की एंटी स्नैचिंग सेल और थाना सागरपुर की संयुक्त टीम ने लूट की एक बड़ी वारदात का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दशरथपुरी निवासी सुमित नागपाल (34) और विजय एन्क्लेव, डाबरी निवासी गौरव उर्फ टोटला (31) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार यह घटना 18 जनवरी की रात करीब 10:15 बजे की है। शिकायतकर्ता एम. कुमार बाइक से घर लौट रहे थे, तभी दशरथपुरी नाले के पास दो युवक अचानक उनकी बाइक के सामने आ गए। ब्रेक लगाते ही दोनों ने उन्हें पकड़ लिया और 680 रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपियों ने धमकाकर फोन-पे के जरिए 3200 रुपये जबरन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और फरार हो गए।

घटना के बाद थाना सागरपुर में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। एंटी स्नैचिंग सेल और सागरपुर थाना की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें पीएसआई मुकेश, हेड कांस्टेबल सुमेर, अरुण, कांस्टेबल नितिन और अनिल शामिल थे। टीम का नेतृत्व एंटी स्नैचिंग सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर हरि सिंह ने किया, जबकि पूरे अभियान की निगरानी दिल्ली कैंट के एसीपी अनिल कुमार ने की।

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास करीब तीन किलोमीटर के दायरे में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी जांच, गुप्त सूचना और मैनुअल सर्विलांस के जरिए दोनों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे जल्दी पैसा कमाने और नशे की आदत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment