RANCHI
आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत शुक्रवार, 24 जनवरी 2026 को रांची के मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया।
यह रिहर्सल उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची राकेश रंजन की देखरेख में संपन्न हुआ।
रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम आधार पर दोहराया गया, ताकि मुख्य समारोह के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने परेड में शामिल सभी टुकड़ियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई संयुक्त ब्रीफिंग
फुल ड्रेस रिहर्सल के उपरांत समारोह में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। इसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी, रांची द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जारी संयुक्त आदेश के संबंध में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
बेहतर समन्वय से होगा सफल आयोजन: उपायुक्त
संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी पदाधिकारियों को समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। उपायुक्त ने झांकियों के निर्धारित समय-सीमा में प्रदर्शन, मेडिकल व्यवस्था की सुदृढ़ता तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पूर्व उचित फ्रीस्किंग सुनिश्चित की जाए तथा सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।
झांकियों के प्रदर्शन को लेकर दिशा-निर्देश
उप विकास आयुक्त, रांची सौरभ कुमार भुवनिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों के सुचारू एवं अनुशासित प्रदर्शन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
परेड में भाग लेने वाले प्लाटून
मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में निम्नलिखित प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे:
- भारतीय सेना
- सीआईएसएफ
- सीआरपीएफ
- आईटीबीपी
- झारखंड जगुआर
- जेएपी-1
- जेएपी-2
- डीएपी (पुरुष)
- डीएपी (महिला)
- एसएसबी
- छत्तीसगढ़ पुलिस
- जेएपी-10 (महिला बटालियन)
- होमगार्ड
- एनसीसी (गर्ल्स)
- एनसीसी (ब्वॉयज)
शामिल रहेंगे बैण्ड पार्टियां
समारोह में निम्नलिखित बैण्ड पार्टियां भाग लेंगी:
- आर्मी
- जेएपी-1
- होमगार्ड
- जेएपी-10 (महिला)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का समादेशन कैप्टन मोहित कुमार सुमन, भारतीय सेना, रांची द्वारा किया जाएगा। वहीं श्री सुशांत कुमार, परिचारी प्रवर-1, रांची परेड के द्वितीय समादेशक होंगे।
रांची जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समारोह में अनुशासन बनाए रखें और किसी भी जन शिकायत के लिए ‘अबुआ साथी’ व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर संपर्क कर सकते हैं।

