LIVE 7 TV DESK
मुंबई : रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है, और सिर्फ दो दिनों में इसका कलेक्शन 60 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म में अक्षय खन्ना और आर. माधवन की दमदार एक्टिंग को खास सराहना मिल रही है, जबकि फैंस फिल्म की कहानी और ट्रीटमेंट की भी तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म के ताज़ा कलेक्शन आंकड़े बताते हैं कि पहले दिन ‘धुरंधर’ ने लगभग 28.60 करोड़ रुपये, जबकि दूसरे दिन 33.10 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने 61 करोड़ से अधिक का शानदार बिज़नेस कर लिया है।
सिनेमाघरों में बढ़ती भीड़ और मजबूत एडवांस बुकिंग को देखते हुए, माना जा रहा है कि फिल्म का पहला रविवार भी रिकॉर्डतोड़ रहेगा। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को फिल्म करीब 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म के लिए अगला हफ्ता भी फायदेमंद माना जा रहा है, क्योंकि 12 दिसंबर को कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है। कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और ‘शोले’ का 4K री-रिलीज संस्करण भले ही सिनेमाघरों में आए, लेकिन ‘धुरंधर’ की कमाई पर इसका बहुत असर होने की संभावना नहीं है।
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ सेंसर बोर्ड की कुछ संशोधनों के बाद A सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में पहुंची। फिल्म में कई हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस और हिंसा के कारण इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
कहानी 26/11 हमलों की पृष्ठभूमि से जुड़ी है और रिलीज से पहले फिल्म को लेकर कानूनी विवाद भी सामने आया था। इसके बावजूद दर्शकों का रिस्पॉन्स इतना मजबूत है कि यह फ़िल्म डायरेक्टर आदित्य धर की एक और बड़ी सफलता बन चुकी है।
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद ‘धुरंधर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग हासिल की है और यह साल की टॉप ओपनिंग फिल्मों—‘छांवा’ और ‘वॉर-2’—के बाद तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

