INDIA–SA मैच और शादी का सीजन से रांची की होटल इंडस्ट्री हॉट, सभी बड़े से लेकर छोटे होटल फुल बुक
LIVE 7 TV / RANCHI
भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच से पहले रांची की होटल इंडस्ट्री में अभूतपूर्व चहल-पहल देखने को मिल रही है। मैच और शादी के सीज़न के एक साथ पड़ने से कमरों की मांग कई गुना बढ़ गई है। शहर के लगभग सभी बड़े होटल—रेडिसन ब्लू, बीएनआर चाणक्य, कैपिटल हिल, रामाडा और कोर्टयार्ड मैरियट—पूरी तरह बुक हो चुके हैं। स्थिति ऐसी है कि छोटे होटल, लॉज, मैरिज हॉल और यहां तक कि रैन बसेरे तक फुल हो चुके हैं, कई जगहों पर वेटिंग लिस्ट चल रही है।
कमरों की मांग में तीन गुना उछाल
होटल व्यवसायियों के अनुसार, मैच वाले सप्ताह में कमरों की मांग सामान्य दिनों के मुकाबले करीब तीन गुना बढ़ गई है।
1,500–2,000 रुपये में मिलने वाले बजट कमरे पूरी तरह गायब, दर्शकों को अब प्रीमियम कैटेगरी के कमरों का सहारा लेना पड़ रहा, होम-स्टे, गेस्ट हाउस और साझा कमरों के विकल्प भी सीमित I
होटल संचालकों का कहना है कि अगले दो दिनों तक रांची में खाली कमरा मिलना बेहद मुश्किल है।
रेलवे स्टेशन रोड बना पसंदीदा ठिकाना
रांची आने वाले हजारों क्रिकेट प्रेमियों के लिए रेलवे स्टेशन रोड सबसे पसंदीदा लोकेशन बन गया है, क्योंकि यहां से जेएससीए स्टेडियम तक पहुंचना आसान होता है।
इसके अलावा बिरसा चौक, हिनू, डोरंडा, हवाई नगर और हरमू बायपास रोड स्थित होटलों में भी बुकिंग लगभग 100 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

