भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले रांची में टिकट कालाबाजारी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार – सात की तलाश जारी
LIVE 7 TV / RANCHI
30 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल मैच से ठीक पहले पुलिस ने टिकटों की अवैध बिक्री (कालाबाजारी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। स्टेडियम के पास स्थित समाग्रह रेस्टोरेंट में विशेष छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो बढ़ी हुई कीमत पर टिकट बेचने की कोशिश कर रहे थे।
किए गए तीन गिरफ्तार
अरविंद सिंह (विधानसभा थाना क्षेत्र)
प्रियांशु राज (धुर्वा बस स्टैंड)
सुधीर कुमार (जेपी मार्केट, विद्यानगर)
के रूप में हुई है।
धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो के अनुसार, टिकट कालाबाजारी में शामिल इन तीनों के अलावा सात अन्य लोगों—विशाला चिक्की, जितेंद्र जायसवाल, अमित टोबो, संतोष कुमार, ऋतिक कुमार, मनीष कुमार और सुमित कुमार—पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मैच टिकट, एक स्कूटी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। बाकी सातों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
टिकट की कमी का उठा रहे थे फायदा
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बिक जाने के कारण कई क्रिकेट प्रेमी टिकट नहीं पा सके। इसी स्थिति का फायदा उठाकर कुछ लोग टिकटों को ऊंची कीमत पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि मैच से पहले और मैच के दिन ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

