RANCHI
2025 के स्वीडन और स्पेन यात्रा से आए निवेश का श्वेत पत्र तो जारी करती सरकार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने मुख्यमंत्री की आगामी स्विट्ज़रलैंड और इंग्लैंड की पर्यटन यात्रा पर शुभकामनाएं दी।प्रतुल ने कहा कि शौक बड़ी चीज है। मुख्यमंत्री जी को भी हर नागरिक के तरह सैर सपाटे करने का पूरा अधिकार है ,भले ही वह करदाताओं के पैसे पर क्यों ना हो।
प्रतुल ने कहा कि इससे पहले भी हेमंत सोरेन एक प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते अप्रैल 2025 में स्वीडन और स्पेन की भी यात्रा कर आए थे। स्पेन पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया का सबसे अग्रणी देश में माना जाता है। वह समय लीग फुटबाल और बुल फाइटिंग का भी सीजन था। इसे इत्तेफाक कहें या मुख्यमंत्री जी का शौक कि मुख्यमंत्री जी ने जितनी देशों की यात्राएं की है,सब पर्यटन के दर्शनीय स्थलों के लिए जाने जाते है।
प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने पहले दौरे के बाद बड़ी-बड़ी घोषणा की थी की हजारों करोड़ का निवेश आएगा। समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी निवेश धरातल पर नहीं उतर रहा है। राज्य सरकार को इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि आखिरकार इन यात्राओं पर जो भारी भरकम खर्च होता है उसका प्रतिफल क्या आता है।
प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी चाहते तो इसे सीधे तौर पर पर्यटन या निजी यात्रा का भी नाम दे सकते थे ।लेकिन इसको सरकारी दौरा बनाने के लिए एक लंबा चौड़ा नेगेटिव गढ़ा गया। प्रतुल ने कहा कि झारखंड को 6 वर्षों में मुख्यमंत्री जी को इस कदर औद्योगिक क्षेत्र में इतना समृद्ध बनाना चाहिए था कि लोग निवेश करने के लिए झारखंड आते। निवेश के लिए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। झारखंड के स्थानीय लघु और मध्यम उद्योगों की स्थिति किसी से छिपी भी नहीं है। हजारों उद्योग रुग्ण उद्योग की श्रेणी में आ गए हैं और राज्य सरकार का इन पर कोई ध्यान नहीं है।

