

दीवार तोड़कर घुसे थे चोर
चतरा: शहर के नगवां मुहल्ला में मंगलवार सुबह चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दी। चोरों ने नगवां निवासी नंदलाल यादव के घर को निशाना बनाया। चोरों ने पहले घर की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़कर भीतर रखी लगभग आठ लाख रुपये नकद और छह लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहनों समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। कुल मिलाकर, चोरों ने लगभग 14 लाख रुपये की संपत्ति चुराई। गनीमत यह रही कि घर के सदस्यों को आता देख चोर घबरा गए और मौके से भागने लगे। भागने की हड़बड़ी में चोर अपनी तीन मोटरसाइकिलें घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। नंदलाल यादव के पुत्र छोटू कुमार ने इस संबंध में सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है और चोरों द्वारा छोड़ी गई तीनों बाइक पुलिस को सौंप दी है। सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जाँच की। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है, लेकिन उन्होंने शुरुआती संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। भुक्तभोगी परिवार ने थाना प्रभारी से चोरों की पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
कुमार चंदन – लाइव 7

