कुमार चंदन/चतरा: चतरा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी जंग जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, एक I20 कार से लगभग 27 लाख रुपये मूल्य की 5.472 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है। इस कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम-बंदरचुआ स्थित संतोषी माता मंदिर के रास्ते एक चार पहिया वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की खेप को पार किया जाना है। इस सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई हेतु, सिमरिया अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, श्री शुभम् कुमार खण्डेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने तत्परता दिखाते हुए, ग्राम बंदरचुआ स्थित संतोषी माता मंदिर के पास लेम्बोईया जाने वाली रास्ते में आते हुए कार (I-20, पंजीयन संख्या-JH-01FF-5114) को रोका।तलाशी के दौरान, कार से 5.472 किलोग्राम अवैध अफीम और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसके साथ कार में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। चतरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान विक्रम कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, पे०-मोहन दांगी, सा०-आमिन, थाना- गिद्धौर, जिला-चतरा। दूसरा राजन कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पे० रविन्द्र दांगी, सा०-उटामोड़, थाना-सदर, जिला-चतरा। गिरफ्तार तस्कर राजन कुमार का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में बरेली में जेल भी जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि तस्कर इस अफीम की खेप को खूंटी जिले से ला रहे थे और चतरा के रास्ते उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे। जब्त किए गए अफीम की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है।

अफीम माफिया को SP की सख़्त चेतावनी
एसपी सुमित अग्रवाल ने इस दौरान अफीम माफियाओं को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चतरा का भौगोलिक क्षेत्र (ज्योग्राफिकल हाईवे)से जुड़ता है, जिसके चलते माफिया ने यहाँ अपनी गढ़ बनाकर रखी थी, लेकिन चतरा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाहियों से यह नेटवर्क बहुत हद तक तोड़ा गया है। एसपी ने स्पष्ट कहा कि, “जो भी अफीम माफिया इस काले कारोबार में संयुक्त है, उन्हें एक चेतावनी है कि अगर आप अफीम के धंधे से संपत्ति अर्जित करते हैं, तो ऐसे में चतरा पुलिस आपको किसी भी सूरत में बख्शने नहीं जा रही है।”

उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस अब NDPS एक्ट के तहत अफीम तस्करों द्वारा अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति को भी जब्त कर रही है। एसपी ने दावा किया कि संपत्ति जब्त करने की इस कार्रवाई के बाद से अफीम माफियाओं में बहुत हद तक भय का माहौल बना है। चतरा पुलिस ने इस संबंध में पत्थलगड्डा थाना में NDPS एक्ट सहित विभिन्न अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

