SAHARSA
सहरसा वन प्रमंडल की ओर से विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 02 फरवरी 2026 को मनाए जाने वाले विश्व आर्द्रभूमि दिवस के तहत होगी।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आर्द्रभूमि, नदियों, तालाबों और जैव विविधता के संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। प्रतियोगिता की थीम आर्द्रभूमि और पारंपरिक ज्ञान से जुड़ी रखी गई है। प्रतियोगिता में सहरसा और मधेपुरा जिले के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आम नागरिक और फोटोग्राफर भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए फोटो 31 जनवरी 2026 की शाम 5 बजे तक जमा करनी होगी। विजेताओं की घोषणा 02 फरवरी 2026 को की जाएगी और चयनित तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वन विभाग ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

