LIVE 7 TV/ RANCHI
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 78वां एनसीसी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 19 जेएचबीएन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रोहित नंदन प्रसाद मौजूद रहे, जबकि कर्नल अमित लांबा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देकर की गई। कैडेटों ने सटीक तालमेल के साथ आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर एनसीसी दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई। एनसीसी कैडेटों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

रजिस्ट्रार डॉ. धनंजय वासुदेव द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र जीवन में अनुशासन की अहमियत पर जोर दिया। विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार और ANO कैप्टन डॉ. जी. सी. बास्की ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय एकता पर आधारित प्रस्तुतियां रहीं, जिनमें NIAP की प्रस्तुति विशेष सराहना का केंद्र बनी। इसके बाद कर्नल रोहित नंदन प्रसाद ने वर्ष 2024–25 और 2025–26 के उत्कृष्ट कैडेटों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में कर्नल प्रसाद ने एनसीसी के गौरवपूर्ण इतिहास और इसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने रांची कॉलेज की एनसीसी इकाई की उपलब्धियों को याद करते हुए कैडेटों को उत्साह, अनुशासन और निरंतर बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण के साथ पढ़ाई पर समान ध्यान देना भी जरूरी है।
कार्यक्रम का समापन कैप्टन जी. सी. बास्की के धन्यवाद ज्ञापन और एनसीसी गीत के साथ हुआ।

