LIVE 7 TV / SAHARSA
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एनएच-106 के बाईपास निर्माण और पटना–पूर्णिया एक्सप्रेसवे के रूट संबंधित मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की और अब तक हुए पत्राचार की जानकारी भी साझा की।
मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 106 के बिहपुर से बीरपुर होते हुए सिंहेश्वर (मधेपुरा) तक बाईपास निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है। इसके लिए मंत्रालय ने डीपीआर तैयार करने हेतु परामर्शी नियुक्त कर दिया है, और जैसे ही परामर्शी की रिपोर्ट मिलेगी, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा, सांसद पप्पू यादव ने पटना कच्ची दरगाह से पूर्णिया तक प्रस्तावित एक्सप्रेसवे को कच्ची दरगाह–रोसड़ा–सिमरी बख्तियारपुर–सोनवर्षा–पतरघट–मुरलीगंज–बनमनखी–पूर्णिया मार्ग से गुजारने का आग्रह भी किया।
केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि 15 जनवरी 2025 को संरेखण अनुमोदन समिति द्वारा पटना–पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए नया एलाइनमेंट मंजूर किया जा चुका है, जो मीर नगर (वैशाली) से शुरू होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक जाएगा। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि परियोजना के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।
पप्पू यादव की इस मुलाकात को क्षेत्र में सड़क और परिवहन परियोजनाओं में तेजी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

