LIVE 7 TV /CHATRA
प्रतापपुर प्रखंड के भरही पंचायत के मरका गांव का रहने वाला हरदेव भारती (58 वर्ष) पिता रामबरत भारती काम पर जाने के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुम हो गया है। इसको लेकर परिजनों ने प्रतापपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से लापता हरदेव भारती को ढूंढने की गुहार लगाई है। इस बारे में उसकी पत्नी रेशमी देवी ने बताया कि मेरे पति तथा बड़ा बेटा संजू एवं गांव का एक अन्य लड़का बीते 18 नवंबर को पलामू से पंजाब जाने के लिए जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे। अगले दिन 19 तारीख को वे लोग जब दिल्ली स्टेशन पहुंचे तब मेरे पति ट्रेन से उतर कर पानी आदि लेने चले गए। इसी बीच ट्रेन खुल गई और वे स्टेशन पर हीं छूट गए, तब से उनका कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। परिवार वालों ने बताया कि हरदेव भारती शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और वे पहले भी पंजाब में एक पेट्रोल टंकी पर लगभग एक साल तक काम कर चुके हैं।

