LIVE 7 TV / BOKARO
पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए, कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया। माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके संघर्षों को नमन किया। उन्होंने कहा की झारखंड आंदोलनकारियों ने अपने अथक संघर्ष और बलिदान से अलग राज्य निर्माण का सपना साकार किया किया है । राज्य सरकार उनके सम्मान और उत्थान के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है,राज्य सरकार विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ा रही है और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों को भी शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया एवं उपस्थित सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ,साथ ही मंत्री जी ने प्रखंड मुख्यालय में विधायक कक्ष का भी विधिवत उद्घाटन किया,उन्होंने कहा की यह कक्ष जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच संवाद को और सशक्त बनाएगा तथा विकास कार्यों की गति को बढ़ाने में सहायक होगा। मौके पर बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, बीडीओ महादेव कुमार महतो,सीओ आफ़ताब आलम, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राज, प्रखण्ड प्रमुख प्रमिला चौड़े,मुखिया बंटी उरांव,पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान,समाजसेवी लूदु मांझी,पिंटू पासवान,मुकेश यादव,बबुली सोरेन, मुकेश सोरेन,संतोष साव,सत्येंद्र सिंह,परवेज़ जफर,मो असलम, हेमू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

