प्रवीण प्रभाकर ने इरफान के बयान पर किया पलटवार
LIVE 7 TV /RANCHI
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि उनको एसआईआर से भय क्यों लग रहा है। कहीं चोर की दाढ़ी में तिनका तो नहीं ? प्रभाकर ने कहा कि जामताड़ा उपायुक्त के सामने इरफान अंसारी ने देश की संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग के बीएलओ को बांधने के लिए जनता को उकसाया है। एसआईआर के खिलाफ भ्रम फैलाने वाले मंत्री पर एफआईआर हो, साथ ही उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।
प्रभाकर ने कहा कि जब मंत्री हो भ्रम फैलाने लगे और संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग के कर्मचारी–अधिकारी के खिलाफ जनता को भड़काए तो उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाता, मंत्री का यह कृत्य आपराधिक है। प्रभाकर ने कहा कि संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने बिहार में भी एसआईआर को लेकर लगातार भ्रम फैलाया था, लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया, पर बिहार से एक भी मतदाता ने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर आपत्ति नहीं रखी।
प्रभाकर ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एस आई आर) मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण एक विशेष अभियान है, जो मतदाता सूचियों को साफ-सुथरा, अद्यतन और धोखाधड़ी-मुक्त बनाने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन पर आधारित होता है। यह रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट, 1950 की धारा 21(3) और संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत किया जाता है। एसआईआर का उद्देश्य मृत मतदाताओं, डुप्लिकेट एंट्री, अवैध प्रवासियों और अन्य अनियमितताओं को हटाना तथा नए मतदाताओं को जोड़ना है।

