फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में शामिल हुए मंत्री और पूर्व विधायक

Shashi Bhushan Kumar
विजेता टीम को ट्रॉफी देते मंत्री योगेंद्र प्रसाद

पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा पूर्व विधायक बबीता देवी गोमिया प्रखंड अंतर्गत शहरटोला, खम्हरा, आई.ई.एल में आयोजित ‘तीन दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट 2025’ के फाइनल मैच एवं समापन समारोह में शामिल हुए। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने फाइनल मैच खेल रहे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, साथ ही मैच का विधिवत उद्घाटन फुटबॉल को किक मारकर किया। फाइनल मैच रिमिल स्टार और जेएमसी जाहेरगढ़ के बीच खेला गया है। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रिमिल स्टार की टीम ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं पूर्व विधायक बबीता देवी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उपविजेता टीम को भी उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की साथ ही कहा की राज्य सरकार गांव-गांव में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और चरित्र निर्माण का माध्यम है। जो युवा खेल के मैदान से जुड़े रहते हैं, उनमें नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और आत्मविश्वास स्वतः विकसित होता है। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए यूथ सेंटर शहरटोला, खम्हरा के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी । यहाँ प्रखण्ड प्रमुख प्रमिला चौड़े,मुखिया बंटी उरांव, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफ़ताब आलम, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान,समाजसेवी नागेश्वर चौधरी,अशरफ अली,धनेश्वर,मो असलम, पिंटू पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment