RANCHI
रांची के धुर्वा इलाके में अपहृत दोनों मासूम बच्चों के घर पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने परिजनों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। 11 दिनों से लापता भाई-बहन अंश और अंशिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन बेहद परेशान हैं और क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है।

मुलाकात के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड की पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा से दूरभाष पर बातचीत कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया। साथ ही बच्चों की मां और परिवार के सदस्यों की भी पुलिस महानिदेशक से सीधी बात कराई गई, ताकि पीड़ित पक्ष अपनी बात स्वयं रख सके।
इस दौरान स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यदि घटना के शुरुआती 24 घंटे में आवश्यक सतर्कता और तत्परता बरती गई होती, तो स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जा सकता और जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर राज्य का पुलिस मुख्यालय स्थित है। इसके बावजूद इतनी गंभीर घटना का लंबे समय तक खुलासा न होना राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।
अन्नपूर्णा देवी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वे पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी और परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखने का आश्वासन भी दिया गया है।

