MANIKA
सोमवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की HYUNDAI कार में अवैध मादक पदार्थ डोडा को तस्करी कर लातेहार एनएच मार्ग से डालटेनगंज की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भारत राम के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित किया गया। जिसमें मनिका थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, पु०अ०नि० सतेन्द्र कुमार, स०अ०नि० नरेंद्र कुमार तथा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल को शामिल कर मनिका थाना क्षेत्र में एनएच-75 पर वाहन चेकिंग लगा कर जांच शुरू कर दिया।

इसी क्रम में सुबह 9 बजे लगभग एक सफेद ह्यूनई वेरना कार लातेहार की ओर से आई और पुलिस को देख कार चालक पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए भागने लगा। जिसके बाद मौके पर उपस्थित पुलिस ने पुलिस गाड़ी से कार का पीछा करने लगी। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कार चालक कार को एनएच-75 पक्की सड़क छोड़कर मनिका प्रखंड के डोंकी ग्राम जाने वाली रास्ते की ओर कार लेकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी कार का पीछा करती रही अंततः डोंकी ग्राम के पास कार चालक कार छोड़ कर जंगल का लाभ उठाते हुए, जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद पुलिस पीछा कर उक्त कार को जब्त कर थाने ले आई। जिसमे सात बोरे में डोडा भरा था जिसका वजन 119 किलो पाया गया।

