SAHARSA
जिले में कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से मकर संक्रांति महोत्सव 16 जनवरी और वसंत पंचमी महोत्सव 21 जनवरी को प्रेक्षा गृह में आयोजित किया जाएगा।

महोत्सव में स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। फोटोग्राफी, पेंटिंग, मूर्ति कला, शास्त्रीय नृत्य और गायन सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ लोगों का मन मोहेंगी। इस वर्ष पहली बार विभागीय स्तर पर फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है।
जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े कलाकारों, विशेष रूप से दिव्यांग कलाकारों, को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें मंच प्रदान करना है। इच्छुक कलाकार अपने आवेदन जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

