LIVE 7 TV / CHAIBASA
चाईबासा में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां करलाजोड़ी निवासी परमेश्वर पूरती को जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने का बहाना बनाकर ठगों ने करीब 16 लाख 92 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाया।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देकर उन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया, जिनमें राशि भेजी गई थी। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई, जिसने मोबाइल नंबर, बैंक लेन-देन और CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई तेज की।
इसी क्रम में पुलिस ने देवघर जिले के रघुनाथपुर से 20 वर्षीय मो. सकीर अंसारी को गिरफ्तार किया। उसके पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि फरार सहयोगियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

