PRAYAGRAJ
प्रयागराज में ऐतिहासिक माघ मेला 2026 का आयोजन 3 जनवरी से शुरू हो गया है। प्रशासन ने मेले को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए सभी इंतजाम कर रखे हैं।
रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि आज पौष पूर्णिमा का पहला दिन है और माघ मेला आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार है और यात्रा करने वालों को सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।
एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से आई हैं और उन्होंने यहाँ के व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतने बड़े मेले में सफाई और व्यवस्था बनाए रखना आसान नहीं होता, लेकिन प्रशासन ने इसे शानदार तरीके से संभाला है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने बताया कि माघ मेला के पहले बड़े स्नान पर्व पर सुरक्षा के लिए ड्रोन, एआई-इनेबल्ड कैमरे और एआई-बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं। ट्रैफिक और सिक्योरिटी टीमें मैदान पर तैनात हैं ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रहे।
इस वर्ष माघ मेले में जेन-जी पीढ़ी के श्रद्धालुओं ने पौष पूर्णिमा पर विशेष उत्साह के साथ पवित्र गंगा स्नान किया। मेले के दौरान भारतीय संस्कृति, कला और अध्यात्म का भव्य संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में देश-प्रदेश के प्रमुख कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे।

