RANCHI
नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री आवास में झामुमो अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रांची जिला अंतर्गत पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव भले ही दलीय आधार पर नहीं होते, लेकिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े रहते हैं। ऐसे में झामुमो को भी संगठित होकर चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने संकेत दिया कि 27 या 28 जनवरी तक राज्य में नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है, जबकि फरवरी माह में पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को वार्ड कमेटियों के विस्तार, संगठन को मजबूत करने और संभावित प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सक्रियता ही चुनावी सफलता की कुंजी होगी।

बैठक का संचालन पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने किया। बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें केंद्रीय और जिला स्तर के पदाधिकारी, रांची महानगर व जिला संयोजक मंडली के सदस्य तथा सभी प्रखंड समितियों के अध्यक्ष शामिल थे।

