LIVE 7 TV /CHATRA
चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र के आसनाडाहा गांव में हुए अपहरण कांड ने अब हत्या का रूप ले लिया है। पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए अपहृत युवक संजू भारती का शव बरामद कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ कि इस जघन्य अपराध के पीछे मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी का सनसनीखेज षड्यंत्र था।

पत्नी और प्रेमी पर शक, भाई ने की थी शिकायत
संजू भारती के भाई संजय भारती ने हंटरगंज थाना में आवेदन देकर अपनी भाभी रीता देवी पर ही अपहरण की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि रीता देवी का अवैध संबंध बोड़ा मोड़ निवासी अरविंद भारती से है। संजय के अनुसार, दोनों ने संजू को प्यार में बाधक समझकर रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
विशेष टीम का गठन, पत्नी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।मामला कांड संख्या 197/25 (दिनांक 22/11/25, धारा-140(1) बीएनएस) के तहत दर्ज हुआ।
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्राथमिकी अभियुक्त रीता कुमारी को 26 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ में वह पुलिस को लगातार गुमराह करती रही और शव को चकला कनौदी जंगल में छिपाने की झूठी बातें बताती रही। शव खोज के लिए पुलिस ने CID ट्रैकर डॉग की मदद भी ली, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
मुख्य मोड़: दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी
फरार आरोपियों की लगातार तलाश के बीच पुलिस टीम ने अप्राथमिकी अभियुक्त रिशु कुमार (निवासी डाटमगढ़ पर) को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन से गिरफ्तार किया। रिशु कुमार की गिरफ्तारी इस मामले में निर्णायक साबित हुई।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने संघरी घाटी (चतरा) से अपहृत संजू भारती का शव बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया है।
कांड में उपयोग किए गए सामान बरामद

पुलिस ने मामले में प्रयुक्त कई अहम सबूत भी जब्त किए हैं—
- स्कॉर्पियो वाहन (Reg. No. JH02AY-6135)
- वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल
- रियलमी कंपनी का मोबाइल (रीता देवी का)
गिरफ्तार आरोपी रीता कुमारी और रिशु कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुख्य आरोपी प्रेमी अभी भी फरार
पुलिस जांच के अनुसार, मृतक की पत्नी रीता कुमारी और उसका प्रेमी अरविंद भारती इस पूरे षड्यंत्र के मुख्य मास्टरमाइंड हैं। दोनों ने संजू भारती को रास्ते से हटाने की पूरी योजना तैयार की थी, जिसमें अन्य सहयोगी भी शामिल थे।मुख्य आरोपी अरविंद भारती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
चतरा पुलिस का खुलासा— पारिवारिक विवाद की भयावह परिणति
इस मामले ने दिखाया है कि अवैध संबंध किस तरह रिश्तों को अपराध की ओर धकेल सकते हैं और एक पूरे परिवार को विनाश के कगार पर पहुंचा सकता है। चतरा पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान चला रही है।

