बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी जिले में बेलहोंगल तालुका के मारकुंबी गांव स्थित इनामदार शुगर फैक्ट्री में एक भयानक हादसा हुआ। फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट के कारण अब तक छह मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसा दोपहर लगभग ढाई बजे फैक्ट्री के नंबर एक कंपार्टमेंट में हुआ। इस दौरान दीवार की मरम्मत और रखरखाव का काम चल रहा था। अचानक वाल्व फेल होने से गर्म गुड़ का रस बाहर निकल गया और आसपास खड़े मजदूरों पर गिर गया, जिससे उन्हें गंभीर जलन लगी।
मृतकों में अक्षय चोपाडे (45), दीपक मन्नोली (31), सुदर्शन बनोशी (25), भरतेश सरवाडे (27), गुरु तम्मनावर (26) और मंजुनाथ कजागार (28) शामिल हैं। प्रारंभिक रूप से तीन मजदूरों की मौत हुई थी, लेकिन इलाज के दौरान तीन और की जान चली गई।
घायलों को तुरंत बैलहोंगल सरकारी अस्पताल और बेलगावी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और मातम का माहौल बन गया।
परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर नाराजगी जताई, क्योंकि हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद मुआवजे की घोषणा या कोई संवेदना नहीं दिखाई गई। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। बेलगावी ग्रामीण एसपी ने कहा कि हादसे में लापरवाही की आशंका है और फैक्ट्री का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है।

